Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शुक्रवार सुबह घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रमपुरा हाट के समीप समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, सूचना पर थानाध्यक्ष गौतम कुमार दलबल के साथ पहुचे और घटनास्थल का जायजा लिया, काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया गया, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक के भाई अशोक महतो ने बताया कि शुक्रवार को ग्रामीण किशुन महतो की पुत्री की शादी में वैशाली के चिकनौटा गांव से बारात आई थी रात करीब 10 बजे बारात कल्याणपुर चौक पहुची यहां से बैंड बाजे के साथ बाराती लड़की के दरवाजे की ओर प्रस्थान किया रास्ते में आठ दस असमाजिक तत्व नशे की हालत में विवाद कर रहे थे वे सभी बारात में घुसकर डांस करने लगे जिसके बाद बैंड बाजा और आर्केष्ट्रा ट्राली के साथ नाच गाने को बंद करा दिया गया बारात लड़की के दरवाजे पर पहुची जहां पीछे से चार पांच असमाजिक तत्व भी आ गए वे सभी लडकी के दरवाजे पर आकर दुबारा मारपीट करने लगे।
दुल्हे के वाहन का शीशा तोड़ दिया, यह सब देखकर उसके भाई रामनारायण महतो बीच बचाव करने लगे तभी असमाजिक तत्वों ने ईंट से सर पर हमला कर दिया स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आनन फानन में जख्मी को लेकर सदर अस्पताल पहुचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, इस संबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि असमाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है, जल्द की आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत शव स्वजनों को सौंप दिया है।