Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में गांव के ही एक युवक के द्वारा शादी का झांसा देकर एक नाबालिक को बहला फुसला के रुपए गहने के साथ भाग ले जाने का मामला सामने आया है, मामले को लेकर पीड़ित परिवार के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए आरोपी युवक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में नाबालिक के पिता ने बताया है 4 मार्च की दोपहर 2 बजे वह घर पर नहीं थे, किसी रिश्तेदारी में मौत हो जाने के कारण सपरिवार गए हुए थे घर आने पर उनकी 16 वर्षीय पुत्री मौजूद नहीं थी, साथ ही घर में रखे गए रुपए और गहने भी गायब थे, काफी खोजबीन करने के बाद भी जब लड़की नहीं मिली तो सभी रिश्तेदारों में उनके माध्यम से जानकारी ली गई मगर कुछ भी पता नहीं चला।
तभी दो दिनों के बाद यह जानकारी मिली कि गांव के ही एक युवक शाह मोहम्मद शाह उम्र लगभग 24 वर्ष के द्वारा बहला फुसलाकर घर के गहने और रुपए के साथ नाबालिक को भगा ले जाया गया है, जब इस बात की शिकायत नाबालिक के परिजनों के द्वारा लड़के के घर पर पहुंचकर की गई तो उल्टा उन लोगों के द्वारा केश कर कर फंसा देने की धमकी दी जाने लगी, जिसके बाद पीड़ित परिवार चैनपुर थाने पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए शिकायत की है।
वहीं इस मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया नाबालिक को भगा ले जाने के मामले को लेकर नाबालिक के पिता द्वारा आवेदन देते हुए शाह मोहम्मद शाह नाम के युवक के ऊपर गहने और नगद रुपए के साथ भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है, प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।