नवादा (बिहार): जिले के नगर थाना क्षेत्र के बुधौल में रविवार को ईसाई धर्म के लोगों द्वारा आयोजित एक चंगाई सभा पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने इसे धर्म परिवर्तन से जोड़ते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को काबू में किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभा के दो आयोजकों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इसके साथ ही सभा को भी बंद करा दिया गया।
बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में दूर-दराज से लोग शामिल होने आए थे। इसी दौरान हिंदू संगठनों — बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और आयोजकों पर हिंदुओं को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया।
हालांकि, सभा में मौजूद कुछ लोगों ने इन आरोपों से इनकार किया। उनका कहना था कि वे केवल “सुख-शांति प्राप्त करने और प्रभु यीशु मसीह के बारे में जानकारी लेने” के लिए यहां आए थे। उन्होंने दावा किया कि ऐसे आयोजनों से उन्हें मानसिक शांति और दुखों से राहत मिलती है, धर्म परिवर्तन का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
उधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार, नवादा जिले में समय-समय पर इस तरह के आयोजनों पर विवाद खड़ा होता रहा है। आरोप लगते रहे हैं कि “भूत-प्रेत या दुख-दर्द से निजात दिलाने” का दावा कर लोगों को गुमराह करने और धर्म परिवर्तन की ओर प्रेरित करने की कोशिश की जाती है। पूर्व में भी पुलिस को शिकायतें मिलने के बाद कई बार ऐसे आयोजनों को रोकना पड़ा है, फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।