Friday, April 25, 2025
Homeसीतामढ़ीबदमाशो ने हाई स्कूल के शिक्षकों से पर्चा चस्पा कर मांगी दो-दो...

बदमाशो ने हाई स्कूल के शिक्षकों से पर्चा चस्पा कर मांगी दो-दो लाख की रंगदारी

Bihar: सीतामढ़ी जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा बथनाहा प्रखंड क्षेत्र के सहियारा थाना क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरनहिया में विद्यालय भवन के मुख्य द्वार के पीलर पर कम्प्यूटराईज्ड टाइप किया गया पर्चा साट कर बदमाशों के द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से 2-2 लाख रुपये के रंगदारी का माँगा किया गया है। मामले के सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक शर्मा ने बताया की विद्यालय के शिक्षक व अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी सोमवार की सुबह 9:00 बजे विद्यालय में पहुंचे तभी विद्यालय भवन के मुख्य द्वार के चार पीलरों पर एक कम्प्यूटराईज्ड पर्चा छपा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिस पर किसी टीम नवाब गरीबों के मसीहा नामक आपराधिक संगठन के द्वारा 2:00 बजे तक 2 लाख रुपये विद्यालय में पदस्थापित प्रत्येक कर्मियों को एन एच 22 साइकिल दूकान के दाहिने तरफ 20 फीट आगे लेकर आने को कहा गया। वहीं प्रत्येक कर्मियों को अपना नाम 2 लाख के बंडल के साथ लिखकर देने की भी चेतावनी पर्चे में अंकित किया गया था और नहीं देने वाले कर्मियों व स्वजनों को बुरा परिणाम भुगतने की चेतावनी भी अंकित किया गया था। जिसके बाद विद्यालय के सभी कर्मी दहशत में आ गये। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को मिलने के बाद विद्यालय में भीड़ भी जुटने लगी। इस पर्चा से स्थानीय ग्रामीण में भी दहशत है। हालांकि तब तक विद्यालय में नामांकित छात्र – छात्राएं भी पहुंचने लगे। जिसके बाद विद्यालय के कर्मी उपस्थित विद्यार्थियों को पढ़ाने में तल्लीन हो गए।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक शर्मा के द्वारा मामले की सूचना सहियारा थाना को दिया गया। जिसकी सूचना पाते ही सहियारा थाना ए एस आई विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम विद्यालय में पहुंचकर सटे पर्चे को उतारकर परिसर में फेक दिया। अन्य आठ पर्चे की जब्त कर लिया गया है। हालांकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने स्थानीय थाना व अन्य उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर मामले से अवगत भी कराया है। वही इस मामले में सहियारा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। कोई अज्ञात असामाजिक तत्व साजिश के तहत दहशत फैलाना चाह रहा है। हालांकि मामले की जांच किया जा रहा है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments