Homeचैनपुरबड़े भाई ने छोटे भाई को नहीं दी बाइक की चाबी तो...

बड़े भाई ने छोटे भाई को नहीं दी बाइक की चाबी तो नाराज छोटे भाई ने पीट-पीटकर की बड़े भाई की निर्मम हत्या

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरकोन में बड़े भाई के द्वारा बाइक की चाबी नहीं दी गई तो निराज सहोदर छोटे भाई ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर बड़े भाई की लाठी डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी, मृतक की पहचान स्वर्गीय सरदार सिंह खरवार के 60 वर्षीय पुत्र नारायण सिंह खरवार के रूप में की गई है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना
चैनपुर थाना

घटना से जुड़ी जानकारी लेने पर मृतक के पुत्र कामेश्वर सिंह के द्वारा बताया मंगलवार की शाम इनके चाचा कमला सिंह इनके पिता के पास पहुंचे और मोटरसाइकिल मांगे जिस पर इनके पिता के द्वारा कहा गया कि बाइक की चाबी इनके पास नहीं है, इस बात को लेकर इनके चाचा कमला सिंह नाराज हो गए और वहां से अपने एक मित्र दरोगा राम पिता स्वर्गीय राम दुलार राम के मोटरसाइकिल से पहाड़ के किसी अन्य क्षेत्र में शराब पीने चले गए।

रात 10 बजे के करीब इनके पिता खाना खाकर गांव से 2 किलोमीटर दूर छावनी पर जहां बकरी सहित अन्य मवेशियों को रखा जाता है वहां सोने के लिए चले गए, रात 12 बजे के करीब नशे में इनके चाचा कमला सिंह एवं दरोगा राम दोनों उनके पिता के पास पहुंचे और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे, जहां छावनी है उसके बगल में ही कुछ लोग रहते हैं, जिसमें ब्रह्मदेव सिंह और उनकी पत्नी ने कमला सिंह एवं दरोगा राम को इनके पिता से झगड़ा करते हुए देखा, क्योंकि दोनों नशे में थे जिस पर इन लोगों ने यह समझा कि शराब के नशे के कारण लोग झगड़ा कर रहे हैं और मामूली बात समझ कर सोने चले गए।

इधर झगड़ा के दौरान लाठी-डंडे से पीट-पीटकर इनके पिता की हत्या कर दी गई, बुधवार को जब इनकी मां सुबह 9 बजे के करीब खाना पहुंचाने छावनी पर पहुंची तो वहां इनके पिता को मृत अवस्था में पाया जिसके बाद वह शोर मचाने लगी तब पड़ोस में मौजूद रिश्तेदार ब्रह्मदेव सिंह एवं उनकी पत्नी ने बताया कि रात के पहर कमला सिंह एवं दरोगा राम के द्वारा झगड़ा लड़ाई किया जा रहा था।

पुत्र कामेश्वर सिंह ने आगे बताया यह कुल 6 भाई एक बहन है, सबसे बड़े भाई गुलाब सिंह की शादी हो गई है, दूसरे नंबर पर यह हैं, बाकी सभी इनसे छोटे हैं, जिसमें सबसे छोटी इनकी बहन 5 वर्षीय धर्मशिला कुमारी है, यह सभी पांच भाई भभुआ में रहकर पढ़ाई करते हैं, क्योंकि डूमरकोन में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है जिस कारण से इनकी मां दिन के 11 बजे बुधवार को भभुआ पहुंची और पूरी बातों की जानकारी नहीं दी, जिसके बाद यह अपनी मां को लेकर डूमरकोन पहुंचे जिसके बाद पूरे मामले की इन्हें जानकारी मिली इसके बाद गांव के ही पूर्व मुखिया जगदीश सिंह के द्वारा चैनपुर थाने पहुंचकर शाम के पहर इस घटना की जानकारी दी गई, जहां से ग्राम डूमरकोन शाम 7 बजे के करीब पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे और पूरी रात यही रहे, गुरुवार को पोस्टमार्टम होने की बात बताई गई।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि घटना की सूचना इन्हें बुधवार की शाम को मिली जहां से तत्काल पुलिस बल को डूमरकोन भेजा गया, हालांकि डूमरकोन, भगवानपुर से होते हुए अघौरा पहाड़ी के रास्ते से जाना पड़ता है जिस कारण से काफी विलंब होता है, रात के 7 बजे करीब पुलिस पहुंची जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, मामले में मौखिक रूप से मृतक के भाई कमला सिंह एवं गांव के ही एक युवक के ही व्यक्ति दरोगा राम के ऊपर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है, आवेदन प्राप्त होने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments