Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरक्षियादह में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया है, जबकि मौके पर से शराब निर्माण के कार्य में जुटे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वही 25 सौ लीटर अर्ध निर्मित शराब भी पुलिस के द्वारा मौके पर ही विनष्ट किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शराब बरामदगी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी रामगढ़ पंचायत के बरक्षियादह पहाड़ पर बड़े पैमाने पर महुआ से शराब निर्माण का कार्य चल रहा है, एक टीम का गठन करते हुए पहाड़ी पर छापेमारी की गई और चल रहे निर्माण कार्य में लगे लोगों की पुलिस बल के सहयोग से घेराबंदी करते हुए मौके पर से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार लोगों में भुवनेश कुमार पिता स्वर्गीय राम आशीष राम एवं बलवंत राय पिता श्यामलाल राम जो शराब निर्माण कर रहे थे दोनों ग्राम शिवपुर के निवासी हैं, उनसे जब पूछताछ की जाने लगी तो उनके द्वारा स्वीकार किया गया कि उक्त शराब निर्माण उनके द्वारा किया जा रहा है, और शराब निर्माण के बाद थोक में शराब बिक्री का कार्य किया जाता है।
कार्रवाई के दौरान मौके पर से 510 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया, जबकि 25 सौ लीटर जावा महुआ मौके पर ही विनष्ट किया गया, वहीं 200 लीटर का 3 ड्रम जब्त करते हुए, शराब बनाने वाले सभी उपकरण को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया, शराब निर्माण कार्य में और किन-किन लोगों की संलिप्तता है शराब कहां कहां सप्लाई किया जाता था, इससे संबंधित जानकारियां ली गई है, पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।