Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल हरप्रसाद गांव के शिवलाल दास ने 9 साल की मासूम की गायब होने की सूचना दी थी इसकी सूचना 17 मई को जंदाहा थाने में लिखित रूप से दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी जांच के दौरान एफएसएल और एसआईटी की टीम ने मृतका के घर में उसके बिस्तर पर तकिया के नीचे से एक मोबाइल और चार सिम बरामद किया जब मोबाइल और सिम की जांच हुई तो पता चला कि दोनों ही उसकी बड़ी बहन उपयोग करती थी और मोबाइल नंबर का विश्लेषण करने में पता चला कि वह समस्तीपुर के हलई ओपी के ररियाही के रहने वाले नीरज कुमार का है जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने अपनी हत्या में संलिप्तता स्वीकार कर ली साथ ही 2 और लोगों के भी शामिल होने की जानकारी दी।
जिसके बाद पुलिस ने मृतका की बड़ी बहन और उसकी चाची को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसकी निशानदेही पर खून लगे ट्रंक जिसमें मृतका के शव को छिपा कर रखा गया था और घटना में प्रयुक्त हंसिया को भी बरामद कर लिया, बताया जा रहा है समस्तीपुर के हलई ओपी के रहने वाले नीरज कुमार की जान पहचान मृतक की बड़ी बहन से गांव के बगल में लगने वाले पेठिया पर हुई थी, यहीं पर मोबाइल नंबर का आदान प्रदान हुआ था जिसके बाद लगातार छिपकर नीरज प्रेमिका के यहां आने लगा इसकी जानकारी चाची चंदा देवी को भी थी घटना के दिन खेलने के दौरान प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद नाबालिग बहन की हसिया से हत्या कर दी गई।