Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी तकिया में 3 फरवरी 2024 की शाम दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी को लेकर एक पक्ष के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए 10 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में बड़ी तकिया के निवासी नाजिश कमर अंसारी पिता कमरुद्दीन अंसारी ने बताया है, 3 फरवरी की शाम 4 बजे नागेंद्र यादव के घर के सामने वह गुजर रहे थे तभी साहेब खान उर्फ पठान खान पिता आलमगीर खान, बजरंगी गौड़ पिता शिवपूजन गौड़, नीतीश यादव पिता विजय यादव, दानिश खान पिता स्वर्ग इद्रीश खान, मनीष यादव पिता सिकेंदर यादव, सिकेंदर यादव पिता झिल्लू यादव, बचाऊ यादव पिता स्वर्गीय लोकू यादव, सोनू यादव पिता स्वर्गीय कुंवर यादव, विजय यादव पिता स्वर्गीय लोकू यादव, प्रमोद यादव पिता स्वर्गीय राम अवतार यादव द्वारा पूर्व के विवाद को लेकर घेरते हुए गाली गलौज और मारपीट किया जाने लगा।
मारपीट के दौरान शोर शराबा सुनकर आवेदक के चाचा साबिर अंसारी बचाने पहुंचे तो विजय यादव के द्वारा हाथ में लिए गए धारदार गंडासे से हमला कर दिया गया जिसमें उनका सर फट गया, मौके पर मौजूद साहेब पठान एवं नीतीश यादव और बजरंगी गौड़ अपने हाथ में लिए देसी कट्टा से फायरिंग करने लगे, फायरिंग की आवाज सुनकर गांव वाले जुटने लगे तो सभी लोग भाग निकले जिसके बाद वह चैनपुर थाना पहुंचे और मामले से संबंधित लिखित शिकायत किए है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।