Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमांव एवं नन्ना के बीच सोमवार विद्यालय में बच्चों को ले जा रहे एक स्कूली वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 10 फीट नीचे चाट में पलट गई, जिस कारण से वाहन में सवार स्कूली बच्चे सहित विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका घायल हो गई है, जिन्हें भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चांद थाना क्षेत्र के ग्राम केकड़ा में गुरु प्रकाश b.ed कॉलेज के द्वारा ही संचालित चिल्ड्रन गार्डन स्कूल के बच्चों को स्कूली वाहन ले जा रही थी, स्थानीय लोगों के मुताबिक ग्राम अमांव में कुछ बच्चों को वाहन में बिठाने के बाद जैसे ही स्कूली वाहन को चालक लेकर आगे जाने लगा, आगे बढ़ते हुए कुछ ही दूरी पर अनियंत्रित होकर वाहन चाट की तरफ पलट गई।
हालांकि गाड़ी की स्पीड कम थी, जिस कारण से वाहन लुढ़कते हुए खेत की चाट में भरे पानी में चली गई, उक्त वाहन में लगभग एक दर्जन बच्चे विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे, जिनके द्वारा वाहन का शीशा तोड़कर बच्चों को वाहन से बाहर निकाला गया, बताया जा रहा है कि एक बच्चे का सर पानी में डूबा हुआ था, जिसे तत्काल लोगों ने निकाल लिया, वाहन में सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिसमें चिल्ड्रन गार्डन विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत भभुआ वार्ड संख्या 17 के निवासी संतोष खरवार की पुत्री कुमारी काजल सिंह का नाम भी शामिल है।
वही मौके पर मौजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन तिवारी से जब दुर्घटना से संबंधित जानकारी लिए तो वह जवाब देने से साफ करतराते दिखे काफी पूछताछ के बाद उनके द्वारा बताया गया वाहन अनियंत्रित होने के कारण चाट में पलट गई लगभग एक दर्जन बच्चे बैठे हुए थे, कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है।