Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में बच्चों के विवाद को लेकर बड़ों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें 2 लोग घायल हुए है, जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, मारपीट में घायल कृष्णानंद तिवारी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित चैनपुर थाने में घायल कृष्णानंद तिवारी पिता नंदलाल तिवारी ग्राम सिकंदरपुर के निवासी के द्वारा बताया गया है, विनोद तिवारी ग्राम सिकंदरपुर के निवासी के साथ मोटरसाइकिल से यह भभुआ से सिकंदरपुर अपने गांव आ रहे थे, उस दौरान गांव के ही बाबूलाल तिवारी, शिवम तिवारी एवं सत्यम तिवारी घात लगाकर बैठे हुए थे, सभी लोग हाथ में लाठी डंडा और लोहे की रॉड लिए हुए थे।
बाइक को रुकवा कर बाइक पर बैठे हुए विनोद तिवारी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिए, जब बीच बचाव के लिए कृष्णानंद तिवारी पहुंचे तो उक्त तीनों लोगों के द्वारा कृष्णानंद तिवारी के साथ भी मारपीट की गई, जिसमें दोनों लोग घायल हो गए, जहां से चैनपुर थाना पहुंचे चैनपुर थाना के माध्यम से सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया।
इस मामले से संबंधित जानकारी इन लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में तीन लोगों को आरोपित करते हुए आवेदन प्राप्त हुआ था, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में करवाई जारी है।