Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ी में गुरुवार की शाम बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में के बीच मारपीट होने की बात सामने आई है, इस मारपीट में एक पक्ष से दो लोग घायल हैं जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में चल रहा है, घायलों में सुशील कुमार पिता सुरेश चौहान एवं राजू चौहान पिता मुन्ना चौहान के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए सुशील कुमार के द्वारा बताया गया बच्चों के विवाद को लेकर दूसरे समुदाय के एक महिला के द्वारा रास्ते में रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट की जाने लगी, तभी महिला के पक्ष से उनके घर के अन्य लोग पहुंच गए जिनके द्वारा भी लाठी-डंडे से मारपीट की जाने लगी जिसमें दोनों लोग घायल हो गए।
वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, बच्चों के विवाद को लेकर ग्राम मुड़ी में मारपीट की घटना हुई थी घायलों का इलाज चैनपुर सीएचसी में चल रहा है, मारपीट की घटना को लेकर अभी किसी पक्ष से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
वहीं इस घटना की सूचना पर देर शाम कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला ग्राम मुड़ी पहुंचे जिनके द्वारा घटना से संबंधित जानकारी ली गई है।