Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए अनिरुद्ध बिंद पिता मोती बिंद ग्राम गुनई के द्वारा बताया गया बड़े भाई की बकरियां के द्वारा मल मूत्र इनके दरवाजे पर कर दिया गया था, जिसे अनिरुद्ध बिंद के द्वारा साफ करने को कहा गया, उसी दौरान अनिरुद्ध बिंद के दो छोटे बच्चे, बड़े भाई के घर की तरफ चले गए, बच्चे उधर क्यों गए इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया, बड़े भाई की बेटी के द्वारा अपने पिता से शिकायत की गई, बड़े भाई दुलार बिंद बिना कुछ पूछताछ किए घर पहुंचे और लोहे की रॉड से अनिरुद्ध बिंद एवं पत्नी चांदनी देवी के साथ मारपीट करने लगे गांव वालों के बीच बचाव के बाद किसी तरह दोनों मौके पर से भागकर थाने पहुंचे और शिकायत किए हैं, जहां से चैनपुर सीएचसी भेजकर इलाज करवाया गया है।
वहीं मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में पति-पत्नी के द्वारा मौखिक शिकायत की गई है मामले की जांच कराई जा रही है आवेदन मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।