Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरिगांवा में बच्चों के मामूली विवाद के बाद बढ़ता हुआ झगड़ा बड़ों तक पहुंचा, दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 4 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, घायलों में प्रथम पक्ष से तीन लोग जबकि द्वितीय पक्ष से एक व्यक्ति के घायल होने की बात बताई जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए प्रथम पक्ष से ग्राम पंचायत अमांव वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य लीलावती देवी पति सुदर्शन पासवान उर्फ मुन्ना पासवान के द्वारा बताया गया बेर तोड़ने के लिए बच्चे आपस में झगड़ रहे थे, जिसके बाद यह मामला महिलाओं तक पहुंच गया महिलाएं आपस में झगड़ा करने लगी।
तभी दूसरे पक्ष से श्याम बिहारी पासवान उर्फ जुल्मी पासवान पिता हरबंस पासवान एवं स्वर्गीय राजवंश पासवान के पुत्र प्रताप पासवान, सोनू पासवान एवं पंकज पासवान के द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई, जिसमें वार्ड सदस्य लीलावती देवी एवं पति सुदर्शन पासवान एवं 7 वर्षीय इनकी पुत्री सोनी कुमारी घायल हो गई, घायल होने की स्थिति में यह सभी थाने पहुंचे जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा बताया गया बच्चों के मामूली विवाद को लेकर लीलावती देवी उनके पति सुदर्शन पासवान एवं लक्ष्मण पासवान लड़ाई झगड़ा करने लगे और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी जिसमें इनके पक्ष से भी एक व्यक्ति घायल हैं।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी चैनपुर थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया मारपीट का मामला सामने आया है, घायलों को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है, दोनों पक्षों में से किसी के द्वारा भी मारपीट से संबंधित आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन प्राप्त होने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।