Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवा में बच्चों के बीच झगड़ा को लेकर पड़ोस के कुछ लोगों के द्वारा घर में घुसकर एक महिला के साथ मारपीट की गई है, मामले को लेकर इलाज उपरांत घायल महिला के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए ग्राम केवा के निवासी आफरीन खातून पिता जहांगीर शाह ग्राम केवा के निवासी के द्वारा बताया गया बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था इस बात को लेकर शाम 6 बजे के करीब पड़ोस के रहने वाले सिराजुद्दीन शाह उनकी पत्नी मुन्नी बीवी एवं पुत्र साहिल घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे, गाली देने से मना किया गया तो लोगों के द्वारा मारपीट की जाने लगी।
जिसमें महिला घायल हो गई शोर की आवाज सुनकर जब पड़ोस के लोग पहुंचे तो उन लोगों के द्वारा बचाया गया, जिसके बाद महिला थाना पहुंची थाने के माध्यम से अस्पताल में भेजकर इलाज कराया गया, जिसके उपरांत थाने में आवेदन दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।