Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अमांव के समीप ग्राम साहें बाहें के पास बोलेरो की टक्कर से एक 5 वर्षीय बच्चे की हुई मौत के बाद परिजनों के द्वारा जब चैनपुर थाने में आवेदन देने के लिए पहुंचा गया तो ओडी में बैठे पदाधिकारी के द्वारा आवेदन लेने से इनकार कर दिया गया, इस तरह का आरोप लगाते हुए परिजनों के द्वारा सोमवार की रात लगभग 1 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 219 सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम साहें बाहें गांव के समीप सोमवार की सुबह लगभग 6:40 पर एक 5 वर्षीय बच्चा अपने परिजनों के साथ सड़क के किनारे दुकान की तरफ जा रहा था, तभी चांद की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो वाहन ने 5 वर्षीय बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी दुर्घटना इतनी तेज थी कि 5 वर्षीय बच्चा वाहन की टक्कर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर हवा में उड़ता हुआ दूसरी तरफ जा गिरा, इस कारण से उसे गंभीर चोट आई।
घायल बच्चे की पहचान योगीराज पटेल पिता अजीत पटेल ग्राम सिकठी़ थाना भभुआ के निवासी के रूप में हुई है, जो अपने नाना दद्दन सिंह पिता स्वर्गीय शीतला सिंह के यहां अपनी मां के साथ आया हुआ था।
दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए नाना दद्दन सिंह के द्वारा बताया गया इनके बड़े भाई के घर में पारिवारिक उत्सव था, जिस पर इनकी पुत्री माधुरी देवी अपने बच्चों के साथ आई हुई थी, सुबह के पहर परिवार के ही कुछ लोगों के साथ बच्चा बगल में ही स्थित दुकान में जा रहा था, तभी तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी दुर्घटना के बाद सभी लोग खरिगांवा सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे जहां चिकित्सक मौजूद नहीं थे, जिसके बाद बच्चे को चैनपुर सीएचसी सेंटर ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया, लोग भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे वहां से भी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया इलाज के क्रम में ट्रामा सेंटर में बच्चे की मौत हो गई, 17 अक्टूबर की रात 8:20 पर परिजन बच्चे के शव को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत चैनपुर थाना में एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए पहुंचे।
उस दौरान ओडी में मौजूद पदाधिकारी के द्वारा प्राथमिकी के लिए दूसरे दिन बुलाया गया, जबकि परिजनों का कहना था बच्चा किसी अन्य गांव का है, प्राथमिकी दर्ज कराने के उपरांत यह सभी लोग बच्चों को उसके गांव तक पहुंचा देंगे, इसी बात को लेकर ओडी के में बैठे पदाधिकारी नाराज हो गए और परिजन और ओडी में बैठे अधिकारी के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई, जिसके बाद परिजनों को वापस लौटा दिया गया, परिजन नाराज होकर ग्राम अमांव साहें बाहें पहुंचे जहां रात के 9:00 बजे सड़क जाम कर दिया गया जो लगभग 1 घंटे तक जाम रहा।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा जिस बोलेरो वाहन से टक्कर हुई है उससे मेल मिलाप कर लिया गया है पैसे के लेन-देन की बात हो गई है, जिस कारण से इन लोगों के प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही को टालमटोल किया जा रहा है एवं अपशब्द का प्रयोग करते हुए इन्हें भगा दिया गया, जिससे नाराज होकर यह लोग सड़क जाम किए हैं।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया परिजनों के द्वारा एक सादे कागज पर अंगूठे का निशान लगा कर दिया गया था, जिस पर ओडी में बैठे पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि आप आवेदन लिखकर के दें, या कल सुबह में दें इसी बात को लेकर परिजन नाराज हो गए और सड़क जाम किए समझाने बुझाने के बाद जाम को हटवा दिया गया, रात के वक्त ही परिजनों को बुलाकर आवेदन लिया गया है, मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिस वाहन से दुर्घटना हुआ है, वह उत्तर प्रदेश का वाहन है सभी लोग हरसू ब्रह्म धाम दर्शन के लिए जा रहे थे, उस दौरान यह दुर्घटना हुई थी, उक्त बोलेरो एवं चालक को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है, पुलिस के द्वारा अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।