Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ककरीकुंडी की निवासी अनीता देवी पति जीवन बिंद के द्वारा चैनपुर सीएचसी से बच्चा चोरी होने के मामले को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद इस मामले में एक नया मोड़ आया है भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी के आग्रह पर कैमूर सीएस के द्वारा पीएमसीएच में अब महिला के प्रसव से संबंधित जांच को लेकर पत्र भेजा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आपको याद दिला दें चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम ककरी कुंडी की निवासी अनीता देवी के द्वारा बीते 5 फरवरी की तिथि को सीएचसी चैनपुर में प्रसव करवाने की बात कहते हुए एक प्राइवेट एएनएम पुष्पा देवी उर्फ कंचन देवी के द्वारा बच्चा चोरी करने का आरोप लगाया गया था, इस मामले में महिला अनीता देवी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है।
- बिहार के कई जिलों में वज्रपात व आंधी-पानी से पेड़, दीवार एवं कर्कट गिरने से 31 की मौत
- बिहार के विभिन्न विभागों में होंगी 27370 पदों पर नियुक्तियां
मामले में जांच पड़ताल के उपरांत प्रसव से संबंधित जांच के लिए बैठी भभुआ में मेडिकल बोर्ड के द्वारा जांच पड़ताल में यह बात सामने आया था कि उक्त महिला के द्वारा लगाया गया आरोप झूठा है, अनीता देवी का प्रसव ही नहीं हुआ है तो बच्चा कैसे चोरी हो गया, क्योंकि महिला का गर्भ धारण करने से संबंधित अंग (बच्चेदानी) ही नहीं है, इस मामले में सर्वप्रथम चैनपुर सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद के द्वारा प्रसव से संबंधित जांच करवाई गई थी, जिसमें यह बताया गया था कि महिला का प्रसव ही नहीं हुआ बाद में फिर भभुआ में जांच के लिए बैठी बोर्ड के द्वारा भी इस बात की पुष्टि की गई कि महिला का प्रसव नहीं हुआ है।
- दानापुर राजद विधायक रीटा लाल यादव के घर एसटीएफ की छापेमारी
- अपराधियों ने बुजुर्ग दम्पति की हत्या कर शव मोकामा के दियारा में छिपाया
जबकि इस मामले को लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, एक तरफ महिला के द्वारा एवं उनके परिजन व उनके सहयोगी के द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बच्चा चोरी के मामले में लीपापोती का कार्य किया जा रहा है, इन सभी पहलुओं को देखते हुए कैमूर एसडीपीओ सुनीता कुमारी के द्वारा कैमूर सिविल सर्जन से आग्रह किया गया कि उक्त महिला अनीता देवी का प्रसव से संबंधित जांच दुबारा पटना पीएमसीएच में करवाई जाए, ताकि मामले से संबंधित जांच में कहीं कोई संदेश ना रहे।
- नवादा पुलिस ने कुख्यात डकैत भीम महतो सहित 5 को किया गिरफ्तार, हथियार व 55 कारतूस बरामद
- छात्रा ने दुपट्टे से फंदा लगा किया आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए भभुआ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार के द्वारा बताया गया एसडीपीओ भभुआ सुनीता कुमारी के आग्रह पर सिविल सर्जन के माध्यम से महिला के मेडिकल जांच के लिए पटना पीएमसीएच में पत्र भेजा गया है, जांच के लिए जैसे ही तिथि मुकर्रर होगी पुलिस की निगरानी में महिला को हायर सेंटर पीएमसीएच में भेजा जाएगा जहां महिला के प्रसव से संबंधित जांच की जाएगी कि महिला का प्रसव हुआ है या नहीं अगर हुआ है तो किस तिथि को हुआ है।