Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
थानाध्यक्ष के द्वारा अर्धविक्षिप्त व्यक्ति को थाने लाया गया जहां नाई को बुलाकर उसके बाल और दाढ़ी को कटवाया गया और इलाज के बाद अभी उसे श्यामपुर भटहां थाने में ही रखा गया है हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है उसकी पिटाई के मामले में 11 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि फुटेज के आधार पर घटना से शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी, कुछ लोगों के द्वारा बच्चा चोरी का फैलाकर अर्धविक्षिप्त की पिटाई की गई है बच्चा चोरी का मामला अफवाह है, किसी का कोई बच्चा नहीं चोरी हुआ, लोग बेवजह हंगामा कर रहे थे, बच्चा चोर की अफवाह में निर्दोष लोगों की पिटाई करने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी साथ ही आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।