Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही बुधवार को शौर्य अपनी पत्नी प्रिजा व 4 वर्ष के पुत्र अधिराज के साथ एयरलाइंस के विमान 9 एन एएमइ सीआरजे 200 अपने इंजीनियर एवं तकनीकी कार्य से जुड़े लोगों के साथ पोखरा के लिए निकला था। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही उसमें आग लग गई। जिससे विमान क्रैश हो गया। जिसमें सवार 18 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक पायलट जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मनु के चाचा ने बताया कि बहुत ही दुखद समाचार है। सपरिवार काठमांडू के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।
आपको बता दें कि नगर के नेपाली टोला निवासी लोक राज शर्मा की मौत के बाद उनका बड़ा पुत्र मनीष राज शर्मा दिल्ली में सपरिवार रहने लगा। छोटा बेटा मृतक मनुराज अपनी माता और परिवार के साथ काठमांडू में ही रह रहा था। नगर के नेपाली टोला का उनका मकान पर ताला बंद रहता है। इधर इस हादसे की खबर से नेपाली टोला में मातम का माहौल है। रामनगर राज परिवार की रानी प्रेमा शाह ने भी दुख जताया है।