Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिसके बाद सासंद गिरिराज सिंह के द्वारा 8 मार्च को पत्र लिखा गया जब 21 मार्च को कृषि बजट सत्र में इस सवाल को कृषि मंत्री के समक्ष रख उसकी जानकारी विस्तार से दी गई। एक घंटे बाद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा यह आरोप लगाया गया कि विपक्ष समेत बिहार के सासंद अफवाह फैला रहे है। आगे उन्होंने केंद्र सरकार नीशाना साधते हुए कहा की भाजपा व जदयू के लोग डबल इंजन के नाम पर बिहार के किसानों को धोखा दे रहे है। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए तत्कालीन मंत्री राधामोहन सिंह ने एक सेंटर खोला था उसे बिहार से हटा कर दूसरे राज्य में शिफ्ट कर दिया गया। दरभंगा में मखाना उत्पादन के लिए रिसर्च सेंटर की स्थापना हुई थी आज बंदी के कगार पर है। उन्होंने कहा कि जब मैंने मंडी कानून लाने की बात कही तब सूबे के मुख्यमंत्री इसे नजरअंदाज किये लेकिन इस साल के वजट में मंडियो के पुनः स्थापन के लिए पैसा देने का काम हुआ है।