Thursday, April 24, 2025
Homeबक्सरबक्सर में 24 घंटे के अंदर जिले के दो थाना में दुष्कर्म...

बक्सर में 24 घंटे के अंदर जिले के दो थाना में दुष्कर्म का मामला, एक गिरफ्तार

Bihar: बक्सर जिले में एक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, तीन दिन पहले जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में शौच करने गई एक नाबालिग को अगवा कर चार युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया, गुरुवार को 24 घंटे के अंदर जिले के दो थाना क्षेत्र राजपुर और ब्रह्मपुर से दुष्कर्म का मामला सामने है पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस के अनुसार तीनों घटनाएं युवकों से प्रेम-प्रसंग में घटित हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार
गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर पीड़िता की मेडिकल जांच कराने के लिए सदर भेज दिया है, पहला मामला ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र की बुधवार की है जिसको लेकर नाबालिग पीड़िता के पिता ने दर्ज FIR में बताया है कि उसकी नाबालिग बेटी घर में अकेली थी, इसी दौरान चकनी गांव निवासी राहुल कुमार, पिता-विंध्याचल यादव घर में घुसकर बेटी के साथ गन्दा काम कर रहा था, उसी दौरान पिता बाहर से आ गए तब तक वह धमकी देते हुए भाग निकला जिसके बाद बेटी ने आप बीती सुनाई पुलिस ने बताया कि यह भी जानकारी निकल कर आई है कि लड़का-लड़की लम्बे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे।

दूसरा मामला राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव का बताया जा रहा है घटना में किशोरी और युवक दोनों दो समुदाय के बताया जा रहा है किशोरी युवक के बुलाने पर मिलने गई थी, उसी दौरान युवक किशोरी को अकेले पाकर हवस का शिकार बना दिया इसी सप्ताह में राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म की मामला प्रकाश में आया था,  जिसमें पीड़िता ने चार युवकों को हथियार के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था, पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मुख्य आरोपी शशि को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की जांच में किशोरी और युवक के बीच प्रेम प्रसंग का मामला उजागर हुआ, डीएसपी अशफाक अंसारी ने बताया कि, 24 घंटे के अंदर दो दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, दूसरे दुष्कर्म के आरोपी की तलाश जारी है, 10 जून को भी एक नाबालिग से गैंग रेप का मामला दर्ज कराया गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments