Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- 48 घंटे बाद भी बरामद अज्ञात शव की नहीं हो सकी पहचान
- मोहर्रम के जुलूस निकालने को लेकर शांति समिति की बैठक
घटना के संबंध बताया जा रहा है कि एकौनी गांव निवासी मृतक सुमारू गोंड की पत्नी राधिका देवी 1 सप्ताह के लिए सोंधिला गांव गई थी वहां उनके पति ने जमीन खरीद रखी थी जहां वह मकान बनवाने बार-बार जा रही थी, इसी बीच बीती रात जब वह वापस आई तो गुस्साए सनकी बेटे ने पास पड़े धारदार गड़ासी से मां का गला काट दिया, इसके बाद उसकी मां ने तड़पते हुए चिल्लाना शुरू किया जिससे वहां आसपास के ग्रामीण पहुंच गए हालांकि मां की मौके पर ही मौत हो गई।
- दुष्कर्म मामले में आरोपित को 25 वर्ष की सजा एवं 1लाख 300 रुपये का अर्थदंड
- सांसद सुधाकर सिंह ने सरकार व BSEB अध्यक्ष को पत्र लिख एसटीईटी परीक्षा कराने का किया मांग
हत्या करने के बाद ग्रामीणों ने भाग रहे बेटे को पकड़ने की कोशिश की लेकिन जो भी उसे पकड़ने जा रहा था आरोपी उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला करने लगता, ऐसे में भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को हथियार के साथ हिरासत में ले लिया, इस दौरान युवक बोल रहा था कि सांप को मारने के लिए हथियार उठाया था और मां को मार दिया उसकी बातों से नहीं लग रहा था कि वह सनकी या विक्षिप्त है।
ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिनों से वह ठीक नहीं है वह हमेशा उल्टी हरकत करते रहता था, इस संबंध में सिमरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सनकी बेटे को भी हिरासत में ले लिया है वहीं घटना के बाद दूसरे गांव से पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।