Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान मिंटू कुमार सिंह के रूप में की गई है, जो ग्राम गम्हरिया थाना जलालपुर जिला सारण निवासी दरोगा सिंह का पुत्र बताया जा रहा है। वह पेशे से फुटकर सब्जी एवं अनाज विक्रेता है, जो गांव-गांव घूमकर सामान बेचता है। मृतका गीता कुंवर अक्सर उससे सामान लिया करती थीं। दरसल आरोपित मिंटू कुमार सिंह का मृतक गीता कुंवर के ऊपर करीब 1500 रुपये का बकाया था। इसी रकम को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो बाद में हत्या में बदल गया। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि दोनों गांव से कुछ दूर लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित चवर की ओर गए, जहां विवाद के बाद हाथापाई हुई और इसी क्रम में महिला की हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद आरोपी ने शव को चवर के पानी और खरपतवार में छिपाने का प्रयास किया, लेकिन उसी समय चमरहिया मेला से लौट रहे कुछ राहगीरों ने उसकी संदिग्ध गतिविधि देख ली। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो शव दिखाई दिया और उन्होंने मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर दाउदपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका गीता कुंवर विधवा थीं और उनको दो विवाहित पुत्रियां हैं। वे अकेली ही गांव में रहती थीं। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित से पूछताछ जारी है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।



