Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरिगांवा गांव में बकरी चराने के विवाद को लेकर गर्भवती महिला के साथ मारपीट की गई है, इस मारपीट में महिला के पेट में चोट लगने के कारण गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई पीड़ित महिला रानी देवी पति गुड्डू राम के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में भरिगांवा गांव की निवासी रानी देवी ने बताया है, वह बकरी चरा रही थी उस दौरान बकरी चरते हुए गांव के ही उमेश सिंह पिता भान सिंह के खेत की तरफ जाने लगी, तो यह दौड़ते हुए बकरी को वापस ले आई, तभी उमेश सिंह के द्वारा गाली गलौज करते हुए लाठी के हुरा से महिला के पेट में मार दिया गया, जिस कारण महिला के पेट में दर्द उठने लगा महिला 8-9 महीने की गर्भवती थी।
दर्द से कराहते हुए वह वहीं जमीन पर गिरकर छटपटाने लगी, परिजनों के सहयोग से अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया, जहां मरे हुए बच्चे को रानी देवी के द्वारा जन्म दिया गया है, उमेश सिंह के द्वारा पेट में लाठी से हूरा मारने के कारण बच्चों की मौत हुई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।