Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में बकरीद पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां जोर से चल रही है, शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थल पर एक पुलिस पदाधिकारी के साथ दो हवलदार एवं आठ पुलिस बल की तैनाती की जानी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए संयुक्त रूप से चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद एवं चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया इस वर्ष बकरीद पर्व 10 जुलाई 2022 को मनाने की संभावना है, जिसे लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, जिसके लिए 15 संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों कि ड्यूटी बांटी गई है, चैनपुर थाना क्षेत्र में कुल 10 अति संवेदनशील स्थल है जबकि 5 संवेदनशील स्थल है हालांकि पर्व के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना होने की संभावना नहीं है।
फिर भी ऐतिहात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है जिसमें अति संवेदनशील स्थल पर तैनात किए गए पदाधिकारियों में हरसू ब्रह्म मोड़ पर एसआई शंभू कुमार के साथ दो हवलदार एवं आठ पुलिस बल, इसी तरह चैनपुर जामा मस्जिद के पास एएसआई पुष्कर कुमार देव, नौघरा के पास एएसआई नंदकिशोर सिंह, सिकंदरपुर मस्जिद के पास एएसआई अर्जुन दास, सिरबीट चौक पर टिंकू कुमार, मुड़ी गांव में विकास कुमार, बिऊर गांव में मस्जिद के समीप गजेंद्र प्रसाद यादव, ग्राम खुर्दे में एसआई ओंकारनाथ श्रीवास्तव एवं लोदीपुर में एएसआई आबू रुमान और ग्राम तेनौरा में एएसआई प्यारे अहमद की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनके साथ दो हवलदार एवं आठ पुलिस बल मौजूद रहेंगे उक्त सभी स्थल अति संवेदनशील है।
5 संवेदनशील स्थलों में हाटा तीनमूहानी पर विंध्याचल सिंह, ग्राम करजी में रविंद्र कुमार गुप्ता, करजांव में रामाशीष राम, इसिया में रविंद्र प्रसाद एवं केवा में अक्षय कुमार की प्रतिनियुक्ति हुई है, इनके साथ दो हवलदार एवं आठ पुलिस बल मौजूद रहेंगे।
इसके साथ ही इन सभी स्थलों पर चौकीदार एवं दफेदार की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी, शांति समिति की बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को भी आगाह किया गया है किसी भी तरह की अफवाह पर लोगों के द्वारा ध्यान ना दिया जाए विशेष परिस्थिति में तत्काल चैनपुर थाना या ड्यूटी पर मौजूद संबंधित पदाधिकारी या गश्ती दल या चैनपुर प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को सूचना देंगे ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।