Homeमोहनियाबकरीद की छुट्टी पर मुंबई से गांव लौटे रहे युवक की गोली...

बकरीद की छुट्टी पर मुंबई से गांव लौटे रहे युवक की गोली मारकर हत्या

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेठ गांव के सामने जीटी रोड पर बने पुल के समीप अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भिट्टी ग्राम निवासी अलाउद्दीन खलीफा के पुत्र बलिस्टर खलीफा के रूप में की गई है बताया जा रहा है कि वह करीब 15 वर्षों से मुंबई में कपड़े की सिलाई करते थे और कुछ दिन पूर्व ही बकरीद की छुट्टी पर मुंबई से लौट रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बकरीद के मौके पर गुरुवार को गांव लौट रहे थे गुरुवार की रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर अवस्थित भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन से उतरे इसके बाद अपने बुआ के लड़के अफजल खलीफा ग्राम रोहिया थाना भभुआ को फोन करके बाइक लेकर बुलाया दोनों बाइक से भिट्टी गांव के लिए चलें इस दौरान अमेठ गांव के सामने जीटी रोड पर बने पुल के समीप दो बाइक सवार अपराधियों के द्वारा बाइक रोकी गई इसके पीछे बैठे अपराधी ने बलिस्टर खलीफा को गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

अफजल के द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए थाने ले आई घटना के बाद मृतक घर में कोहराम मच गया है सभी का रो रो कर बुरा हाल है, मृतक के पिता का कहना है कि गांव के ही लक्ष्मण तिवारी से 1 बीघा जमीन खरीदी थी जिसमें 17 लाख रुपए दे दिया था 4 लाख रूपए देना था उनका पैसा लेकर गांव आ रहा था 14 से 15 जुलाई को जमीन की रजिस्ट्री करानी थी पैसे के लिए उनके पुत्र की हत्या हुई है इस संबंध में मृतक की पत्नी हसीना बेबी ने मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात अमेठ गांव के समीप बलिस्टर खलीफा की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वह मुंबई में दर्जी का काम करते थे बकरीद के मौके पर गांव लौट रहे थे, रात में रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद अपने बुआ के लड़के को फोन कर बुलाया था उसके साथ बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे, तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई इस घटना में मृतक रिश्तेदार की भूमिका संदिग्ध है उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है शीघ्र ही मामले का उद्भेदन होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments