Bihar, लखीसराय: कबैया थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित डॉ. सुरेश शरण गली में रविवार को घटी पेट्रोल कांड की दर्दनाक घटना में गंभीर रूप से झुलसे फोटोग्राफर छोटू कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। 28 वर्षीय छोटू कुमार, जो संसार पोखर निवासी रामोतार राम के पुत्र थे, अपने स्टूडियो में बैठे हुए थे तभी अचानक एक महिला ने उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते छोटू पूरी तरह आग की लपटों में घिर गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और उन्हें गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लखीसराय पहुंचाया गया। स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया। सोमवार की सुबह इलाज के दौरान छोटू की मौत हो गई, जिसके बाद परिवार और परिचितों में कोहराम मच गया।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपित महिला मंजू देवी (स्वर्गीय आनंद किशोर साव की पत्नी) को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। बताया जाता है कि मंजू देवी पिछले कुछ समय से मानसिक अस्थिरता से जूझ रही है। हालांकि पुलिस अभी इस दावे की पुष्टि नहीं कर रही है और मामले की हर संभव कोण से जांच कर रही है। महिला घटना के बाद से किसी भी प्रकार की बातचीत करने से परहेज कर रही है, जिससे पुलिस को पूछताछ में कठिनाई हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी महिला अक्सर असामान्य व्यवहार करती देखी जाती थी, लेकिन उसकी ओर किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि घटना के पीछे कोई व्यक्तिगत विवाद, पुरानी दुश्मनी या कोई और वजह थी या फिर महिला की मानसिक स्थिति वास्तव में बिगड़ी हुई थी।
छोटू कुमार की मौत से इलाके में शोक की लहर फैल गई है। पेशे से एक साधारण फोटोग्राफर छोटू अपने मिलनसार स्वभाव के कारण स्थानीय लोगों में काफी लोकप्रिय थे। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।



