Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर लोग दंग हैं, दरअसल एक महिला को फेसबुक पर चैट करते करते बेगूसराय जिला के एक व्यक्ति के साथ प्यार हो गया, और प्यार का नशा महिला के ऊपर इस कदर सवार हुआ कि वह अपने तीन नाबालिग बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के पास भाग कर चली गई, इधर पति के द्वारा चैनपुर थाने में आकर गुहार लगाई जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पूरे मामले से संबंधित जानकारी देते हुए पीड़ित पति पिंटू तिवारी के द्वारा बताया गया फेसबुक पर पत्नी कविता देवी के द्वारा समस्तीपुर बॉर्डर पर स्थित रोसड़ा बाजार जो कि बेगूसराय जिला में पड़ता है, वहां से 3 किलोमीटर दूर एक गांव चनकी है जहां एक सिंटू शर्मा नाम का व्यक्ति है, जो फर्नीचर बनाने का कार्य करता है, उसी से चैट करती थी पीड़ित पति के मुताबिक महिला के 3 बच्चे हैं, जिसमें एक लड़की की उम्र 9 साल, दूसरी लड़की की उम्र 7 साल जबकि एक 4 साल का छोटा लड़का है पूर्व में भी वह उस व्यक्ति के पास भाग कर चली गई थी।
काफी समझाने बुझाने के बाद लोगों के द्वारा घर लाया गया था, इसी बीच दोबारा फिर 26 जनवरी की तिथि को फरार हो गई, काफी खोजबीन करने के बाद जानकारी मिला कि उसी व्यक्ति के पास वह पहुंच गई है और शादी कर ली है, पीड़ित पति व्यक्ति का आरोप है कि इनके भाभी के द्वारा साहस देने पर ही पत्नी उक्त युवक के पास भाग कर चली गई है।
संबंधित व्यक्ति सिंटू शर्मा के मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान सिंटू शर्मा द्वारा गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है, इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा चैनपुर थाना में आवेदन देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया एक व्यक्ति के द्वारा तीन बच्चों को छोड़कर पत्नी के भाग जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है मामले में जांच की जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।