Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बेगुनाह फिलिस्तीन के लिए इजरायल ने पानी बंद कर दिया और हमला कर उसे बर्बाद कर रहा है, इजरायल एक तो फिलिस्तीन के जमीन पर कब्जा किए हुए है और फिलिस्तीन के बेकसूर नागरिक को ही मार रहा है इस बर्बरता को देखते हुए लब्बैक यूथ संगठन ने फिलिस्तीन के समर्थन में पैदल मार्च कर इजरायल का झंडा जलाया, उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस युद्ध को रोका जाए, फिलिस्तीन का जो हक है उसका जो एलेक्सा मस्जिद है उसे वापस किया जाए, हालांकि इस मामले की सूचना पर पुलिस भी चौकन्ना हुई और खोजते हुए संगठन के सदस्य और पैदल मार्च का अगुवाई करने वाले रईस आजम के घर पहुंच जानकारी लेने में जुटी।