Bihar: मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा भागीपुर गांव से रविवार की शाम अपहृत दो साल के मासूम बच्चे को पुलिस के द्वारा पूर्णिया से बरामद किया गया है। साथ ही मौके से पुलिस ने तीन अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक कार एवं 3 मोबाइल बरामद किया गया है। वही गिरफ्तार अपहर्ताओं में दो मधेपुरा एवं एक खगड़िया जिले का रहने वाला है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिसके बाद बच्चे की मां सुलेखा देवी थाने पहुंच मामले की जानकारी पुलिस को दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन अलग-अलग टीम गठित किया एवं सोमवार की दोपहर पूर्णिया से बच्चे को बरामद कर लिया। वही बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए मां ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।