Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


लूट की घटना के क्रम में कार को ओभरटेक करने के दौरान हथियार के भय से कार चालक का संतुलन बिगड़ गया था। जिसके कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दौरान भागने के क्रम में अपराधियों का एक बाईक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसके कारण कार पर सवार 3 बंधन बैंक के कर्मी एवं एक अपराधी जख्मी हो गये थे। घटनास्थल से जख्मी अपराधी भागने का प्रयास कर रहा था। उसी दौरान ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा तभी मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जिसके बाद अपराधी को स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सौंप दिया गया। इस कांड के लिए तत्काल एसपी के आदेश पर एक टीम गठित की गई थी। जिसकी कमान फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुशरू सिराज को सौंपी गई थी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”52″ order=”desc”]
एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था। उक्त छापामारी टीम के द्वारा बंधन बैंक फारबिसगंज एवं बंधन बैंक से घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। साथ ही अपराधियों के भागने के दिशा में एन एच 57 पर पुर्णिया से लेकर अररिया एवं जोगबनी तक फारबिसगंज से जुड़े हुए सभी प्रमुख मार्गों के करीब सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। तकनिकी साक्ष्यों संकलन के आधार पर पश्चिम बंगल के दालकोला, सिलीगुड़ी आदि जगहों पर छापामरी किया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”3″ order=”desc”]
अररिया और पुर्णिया पुलिस के संयुक्त छापामारी में मास्टर माइंड मो जावेद को इस घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लूट की राशि से खरीदी गई मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। गिरफ़्तार अपराधी में दीपक कुमार मंडल, मो०शाहजहाँ मंसूरी, सोनू कुमार पासवान, मो० जावेद शामिल है। एसपी ने बताया कि घटना में उपयोग किये गए सेमी ओटोमेटिक पिस्टल, 2 टीभीएस अपाची मोटरसाईकिल और लुट के रुपये से 2.5 लाख में खरीदी गई एक आर०वन० फाईव बाईक को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बचे हुए अपराधियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”54″ order=”desc”]