Homeचैनपुरफाइनल मुकाबले में गाजीपुर ने लखनऊ को 3-0 से हराया, किया ट्रॉफी...

फाइनल मुकाबले में गाजीपुर ने लखनऊ को 3-0 से हराया, किया ट्रॉफी पर कब्जा

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के उस्मानिया खेल मैदान नौधरा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार गाजीपुर और लखनऊ के बीच खेला गया, फाइनल मैच का उद्घाटन चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान ने किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मैच शाम 4 बजे उद्घाटन के बाद शुरू हुआ, पहले हाफ में गाजीपुर की टीम से राशिद के द्वारा पहला गोल किया गया, जबकि लखनऊ की टीम पहले हाफ में शुन्य पर रही, दूसरा हाफ शुरू होते ही लखनऊ की टीम और गाजीपुर के टीम में जबरदस्त मुकाबला शुरू हुआ, लगातार दोनों टीमों के द्वारा गोल करने के प्रयास किए जाते रहे।

मगर इन सभी में गाजीपुर की टीम लखनऊ पर भारी पड़ी, और दूसरी गोल कर दी गई और देखते ही देखते एक और गोल करते हुए गाजीपुर टीम के द्वारा निर्धारित समय अवधि के अंदर 3-0 से फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले को जीत लिया।

जीत की घोषणा फुटबॉल टूर्नामेंट के कमेटी के द्वारा करने के उपरांत मंत्री जमा खान के द्वारा विजेता गाजीपुर एवं उपविजेता लखनऊ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, इसके साथ ही मैन ऑफ सीरीज के लिए भी टॉफी दी गई, फाइनल मुकाबले के दौरान भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ बनी रही, वही मौके पर पैक्स अध्यक्ष कबीर खान, उदयरामपुर पंचायत के मुखिया इमरान खान समाजसेवी सज्जन खान, संजय सिंह सहित काफी संख्या में अन्य गणमान्य लोग और समाजसेवी भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments