Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विऊर में एक हार्वेस्टर संचालक फसल कटाई के बकाया पैसे जब संबंधित किसान से मांगने पहुंचे तो, किसान के द्वारा हार्वेस्टर संचालक के साथ बदसलूकी एवं धक्का-मुक्की और मारपीट करते हुए पैसे और हेलमेट छीन कर भगा देने का मामला सामने आया है, मामले में हार्वेस्टर संचालक द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम नरांव के निवासी संतोष तिवारी पिता रामनंदन तिवारी के द्वारा बताया गया इनके द्वारा हार्वेस्टर से फसलों की कटाई की जाती है, बीते 9 नवंबर 2021 की तिथि को ग्राम विऊर के निवासी मुस्लिम खान पिता मुर्तुजा खान के 10 एकड़ के धान की फसल की कटाई की गई थी, पैसे मांगने पर महज 4 हजार देकर शेष राशि बाद में देने की बात कही गई।
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पैसा नहीं दिया गया तो यह शनिवार को मुस्लिम खान के घर पहुंच कर पैसा मांगे, जिस पर मुस्लिम खान के द्वारा बदसलूकी करते हुए गाली गलौज कर इनका हेलमेट और जेब में रखें पांच सौ रुपए के 4 नोट छीन लिए गए, हाथ ऐंठ कर मारपीट भी की गई, जिसके बाद यह चैनपुर थाने में आकर शिकायत किए है।
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया हार्वेस्टर संचालक के द्वारा बदसलूकी और पैसा नहीं देने के मामले में शिकायत की गई है, घटनास्थल पर गश्ती दल को भेजा गया है जांच कर कार्रवाई होगी।