Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल भोला यादव फुल्लीडुमर का रहने वाला है और सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को ठगी का शिकार बनाता था, एसपी सत्य प्रकाश ने बताया कि भोला यादव से पूछताछ की जा रही है इस मामले में अब तक छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, इस मामले में गिरफ्तार अनीता ने बताया कि वह फुल्लीडुमर के दूधघटिया की रहने वाली है भोला यादव ने उसे फर्जी दरोगा बनाकर कार्यालय में तैनात किया था।
गिरफ्तार अनीता ने बताया कि जहां कहीं भी सरकारी आवास या अन्य सरकारी काम होता था वे लोग जांच के नाम पर जाते और वसूली किया करते थे, वहीं इस पूरे मामले पर एसपी सत्य प्रकाश ने बताया कि पूरा मामला ठगी का है पटना स्कॉट टीम के नाम से यह लोग बांका में कार्यालय चला रहे थे, पुलिस ने छापेमारी कर कुछ संदिग्ध लोग गिरफ्तार किया है और कार्यालय से कुछ कागजात, पुलिस की वर्दी सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।