Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस ने उसके पास से सीएफआइबी द्वारा जारी आईडी कार्ड, मोबाइल और बाइक जब्त की है पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है, वही इस संबंध में तरियानी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शोभाकांत पासवान ने बताया कि पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर जेल भेजा जाएगा, युवक ने फर्जी तरीके से आई कार्ड बनवाया है इसी कार्ड का भय दिखाकर वह लोगों से ठगता रहा है।
लोगों को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर मोहम्मद जियाउद्दीन लंबे समय से लोगों को ठग रहा था, साथ ही भयादोहन कर अवैध उगाही कर रहा था, भय दिखाकर मुखिया, शिक्षक और व्यवसायियों को ब्लैकमेल कर चुका है लगातार बढ़ते मामलों को लेकर लोग अलर्ट थे, मंगलवार की रात वह सुमहूति बाजार पहुंचा उसकी बाइक पर सीएफआइबी भी लिखा था, उसकी बाइक राजू कुमार साह के फल की दुकान के पास रुकी, खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर वह फल दुकानदार को धमकाने लगा।
मोबाइल में कुछ फोटो दिखा कर दुकानदार को डराने लगा गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी देने लगा, गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने दुकानदार से 50 हजार की डिमांड की, इतने पैसे उसके पास नहीं थे लिहाजा उसने फोन से अपने स्वजनों को कॉल किया इसी बीच काफी संख्या में लोग उमड़ गए और मौके पर पहुंचे एक शिक्षक ने उक्त अधिकारी के फर्जी होने और उसके बेटे से 50 हजार ठगी की जानकारी दी, जिसके बाद लोगों ने उस फर्जी अधिकारी को धर दबोचा और पिटाई करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।