Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही पूछताछ करने पर सामने आया कि पकड़ा गया व्यक्ति पटना महेंद्रू स्थित एक प्रशिक्षण (कोचिंग) केंद्र का शिक्षक है। जिसके पास से जिला प्रशासन रोहतास के बोर्ड लगी स्कॉर्पियो (बीआर 22पी 8266) भी बरामद की गई है। वाहन से प्रश्नपत्र हल करने वाला युवक, सुलेमानपुर निवासी संतोष कुमार यादव, परीक्षार्थी विकास कुमार (घोसी, जहानाबाद) और चालक रमेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि कथित अधिकारी परीक्षा से एक दिन पहले ही केंद्र का निरीक्षण कर चुका था और परीक्षा के दिन केंद्र कर्मियों पर रौब जमाता रहा।
चिन्हित परीक्षार्थी को बाहर बुलाकर आधा घंटा तक रोके रखा। जब वह वापस आया तो उसके प्रश्नपत्र में कई उत्तर पहले से भरे मिले। केंद्राधीक्षक द्वारा सूचना देने पर एसडीएम और एएसपी मौके पर पहुंचे और फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। स्कॉर्पियो की डिक्की से पानी, रसद सामग्री, हल किया हुआ प्रश्नपत्र और मोबाइल फोन बरामद किए गए। प्रशासन ने बताया कि रुपये लेकर सेटिंग कराने वाला मुख्य सरगना ‘गोलू कुमार’ फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास और पूरे नेटवर्क की जांच अन्य जिलों में भी कर रही है।



