Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में पुलिस के द्वारा शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर न्यायालय द्वारा जारी कुर्की जब्ती का इश्तेहार ढोल नगाड़ा बजवाते हुए चस्पा किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया, शराब तस्करी के मामले में हाटा बाजार वार्ड संख्या 5 के निवासी मुस्लिम अंसारी पिता हुसैन अंसारी एवं उनका पुत्र अब्बास अंसारी उर्फ सोनू अंसारी के ऊपर शराब तस्करी को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई थी, उस दौरान भारी मात्रा में उनके घर से शराब बरामद हुआ था।
मौके पर से मुस्लिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था मगर उनका पुत्र सोनू अंसारी भागने में कामयाब हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा कई बार छापेमारी की गई मगर लगातार वह फरार चल रहा है, मामले में कुर्की जब्ती के लिए न्यायालय द्वारा इश्तेहार जारी किया गया है।
जिसे ढोल नगाड़ा बजवाते हुए सोनू अंसारी के घर के बाहर चस्पा किया गया है इसके साथ ही इश्तेहार को लोगों के बीच पढ़कर सुनाया भी गया है निर्धारित समय अवधि तक अगर सोनू अंसारी के द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया जाता है तो न्यायालय के निर्देश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।