Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में शराब तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार आरोपितों के घर न्यायालय से जारी नोटिस को अनुसंधानकर्ता के द्वारा आरोपित के घर उसके परिजन एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में चस्पा किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि ग्राम मदुरना के निवासी अजय पासवान के यहां से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी, उस दौरान मौके पर से शराब कारोबारी अजय पासवान भागने में कामयाब हो गया था, जो अब तक फरार है वही, ग्राम लोहदन के निवासी मनीष पटेल वहां से भी शराब बरामद किया गया था।
- पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में गैर-विशिष्ट घोषित
- पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट हुई रद्द, आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा
वही ग्राम श्रीरामपुर के निवासी अजय पासवान जिनके यहां से भी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी उक्त तीनों लोग शराब बिक्री व तस्करी का कार्य करते हैं, मामले में तीनों लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा कई बार छापेमारी की गई मगर लगातार फरार थे, मामले में न्यायालय के द्वारा जारी नोटिस आरोपित के घर उसके परिजन एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में घर के दरवाजे पर चस्पा किया गया है।
- पुलिस वाहन के टक्कर से ग्रामीण की मौत, आक्रोशितों ने पुलिस वाहन को किया आग के हवाले
- गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम में रखे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की मूर्ति अज्ञात चोरो ने चुराया
जिस पर 1 सप्ताह के अंदर न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश न्यायालय के माध्यम से दिया गया है, एक सप्ताह के अंदर अगर उक्त सभी आरोपित न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो न्यायालय के निर्देश पर सभी आरोपों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।