Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रघुवीरगढ़ में हुई मारपीट के मामले को लेकर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान धर्मेंद्र राम पिता नंदू राम के रूप में की गई है जो रघुवीरगढ़ के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि बीते 9 अक्टूबर 2022 की तिथि को ग्राम रघुवीरगढ़ में नाली के पानी को बहाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें एक पक्ष से 3 लोग घायल हुए थे, मामले को लेकर गांव के ही 9 लोगों के ऊपर बिरजू राम पिता मंगरू राम के द्वारा मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जबकि प्राथमिकी इलाज के बाद 10 अक्टूबर को दर्ज करवाई गई थी।
इससे जुड़ी जानकारी लेने चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से छापेमारी की जा रही थी, मगर सभी लोग फरार चल रहे थे, गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी धर्मेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।