Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फकराबाद में पूर्व के विवाद को लेकर बुधवार की दोपहर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों के साथ जमकर लाठी डंडे से मारपीट की गई, जिसमें पति पत्नी सहित पुत्री घायल हो गई, घायलों में पति-पत्नी की स्थिति गंभीर थी, जिन्हें चैनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, घायलों में श्याम नारायण राम पिता स्वर्गीय राजकुमार राम एवं उनकी पत्नी मंजू देवी एवं मंजू देवी की पुत्री का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल श्याम नारायण राम के द्वारा बताया गया यह घर के अंदर मौजूद थे, पत्नी मंजू देवी के साथ पड़ोस के ही रहने वाले रंजीत राम पिता स्वर्गीय बनवारी राम रंजीत राम की पत्नी एवं रंजीत राम के 2 पुत्र पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने लगे, जिसके बाद सभी मिलकर लाठी डंडा से मंजू देवी के साथ मारपीट करने लगे जब तक यह घर से बाहर निकल कर आते, तब तक मारपीट कर मंजू देवी को लोग गंभीर रूप से घायल कर दिए थे।
इनके द्वारा बीच-बचाव करते हुए लोगों को हटाए जाने लगा तो सभी लोग मिलकर श्याम नारायण राम एवं श्याम नारायण राम की पुत्री के साथ भी मारपीट करने लगे, जिसमें श्याम नारायण राम के सर में हाथ में गंभीर रूप से चोट है, जबकि पुत्री को मामूली चोटें आई हैं।
वहीं इलाज कर रहे मौके पर मौजूद डॉक्टर मनोज कुमार दुबे के द्वारा बताया गया महिला मंजू देवी एवं श्याम नारायण राम के हेड इंजरी के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें है, जिसमें महिला की स्थिति गंभीर है, प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।
मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया घायलों को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया था, जहां से रेफर करने की बात बताई गई है, मारपीट से संबंधित अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, मामले आवेदन प्राप्त होने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।