Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में मुख्य प्रत्याशी बुरे फंसे हैं, एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी ने मुखिया प्रत्याशी खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने और अग्रेतर कार्रवाई का आदेश दिया है, एसडीओ ने मामले को गंभीर बताया है साथ ही सख्त कार्रवाई की बात कही है, थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया की मछली भात का भोज कर लोगों को प्रलोभन देने का प्रयास किया गया, इस मामले में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिक की दर्ज की गई है।
- पुलिस ने बच्चू यादव हत्याकांड का किया खुलासा, पत्नी समेत एक हत्यारा गिरफ्तार
- सोए अवस्था में बुजुर्ग के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या
इधर सरोज सीताराम सदर अस्पताल से अब तक कुल 253 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है वही सीएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया की पुरी रात मरीज अस्पताल पहुँचते रहे साथ ही सुबह होने तक इलाज के बाद मरीजों को घर भेजा जाता रहा, चिकित्सक, कर्मी और एंबुलेंस रात भर अपने अपने काम पर लगे रहे जिससे सैकड़ों लोगों की जान बच गई, वही चिकित्सको के अनुसार सभी को फ़ूड प्वाइजनिंग हुई थी।
दरसअल ताजपुर पंचायत के ताजपुर गांव में मुखिया प्रत्याशी अजय कुमार सिंह द्वारा नामांकन के बाद भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें गांव के लगभग 1000 लोग शामिल हुए थे, भोज में बने मछली भात खाने के बाद सभी को पेट दर्द और उल्टी होने लगी और सभी बेहोश होने लगे एक के बाद एक लोग बेहोश होने के बाद गांव में हडकंप मच गया और जैसे-तैसे बीमार लोगों को सदर अस्पताल पहुँचाया गया रात करीब 10:30 बजे तक 75 मरीजों को भर्ती कराया गया था जबकि 12 बजते बजते उनकी संख्या 150 पहुंच गई और 1 बजते-बजते आंकड़ा ढाई सौ के पार कर गया।
- फांसी के फंदे से झूल नवविवाहिता ने किया आत्महत्या
- खाद व्यवसायी के घर डकैतों का डाका, 18 लाख लूट हुए फरार
इस स्थिति में अस्पताल में बेड कम पड़ गए जिसके बाद मरीजों को फर्श पर लेटाकर इलाज करना पड़ा मरीज और स्वजन की भीड़ से अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, सूचना के बाद डीएम सज्जन राजशेखर के निर्देश पर एडीएम शंभु शरण, एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, शिवहर बीडीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद समेत पुलिस प्रशासन की टीम सदर अस्पताल पहुंची और पुरी रात लगातार अस्पताल में कैंप करती रही।