Homeचैनपुरप्रेस वार्ता में मंत्री जमा खान ने विकास कार्यों की दी जानकारी

प्रेस वार्ता में मंत्री जमा खान ने विकास कार्यों की दी जानकारी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने गुरुवार भभुआ अतिथि गृह में प्रेस वार्ता आयोजित कर किए गए विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा किए, हालांकि इस चर्चा के दौरान बीच-बीच में बिना नाम लिए कुछ नेताओं पर निशाना भी साधा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मंत्री जमा खान
मंत्री जमा खान

मंत्री जमा खान ने प्रेस वार्ता के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा, अबतक के कार्यकाल में 2 वर्ष कोरोना के महामारी के बीच ही गुजर गया, शेष बचे समय में चैनपुर विधानसभा के लोगों से जो वादे चुनाव के दौरान मंत्री के द्वारा किए गए थे उसे पूरा करने के प्रयास में जी-जान से जुटे हुए हैं, जिसमें अब तक सबसे अधिक योजनाएं मंत्री के द्वारा अधौरा प्रखंड में सुकृत करवाया गया है, जिसमें मुख्यत: आने वाले 6 से 7 माह में जियो मोबाइल नेटवर्क के 72 टावर लगाने के कार्य पूर्ण हो जाएंगे, जबकि 2 महीने में बीएसएनएल का केबल बिछकर तैयार हो जाएगा, अधौरा के सभी दुर्गम क्षेत्रों में 4G मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी, लोग इंटरनेट की सुविधा से जुड़ जाएंगे।

मंत्री जमा खान के द्वारा अधौरा प्रखंड में 25 सड़कों के निर्माण के लिए सुकृति दिलवाई गई है, कुछ स्थानों पर कार्य प्रारंभ है जबकि कुछ स्थल पर जल्दी कार्य प्रारंभ होगा, वही अधौरा के ग्राम अमहरा ग्राम सिकटी एवं ग्राम कोल्हुआ दोमुहनवा नदी पर पुल बनाने के लिए सुकृति का कार्य प्रगति पर है, जल्द ही नाबार्ड के माध्यम से उस पर पुल का निर्माण किया जाएगा, इसके साथ ही अधौरा में सात जगह पर जर्जर स्थिति में चेक डैम का जीर्णोद्धार कराने के लिए स्वीकृति दिलवाई गई है, जिसका टेंडर भी हो गया है, जबकि 12 स्थानों पर चेक डैम का निर्माण किया जाना है।

जिसमें 7 जगह कार्य प्रगति पर है पांच जगह पर जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा, इसके साथ ही ग्राम कोल्हुआं में एवं सिकरी में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण चल रहा है, वही ग्राम पंचायत दिधार ग्राम पंचायत जमुनीनार ग्राम पंचायत बडवान कला ग्राम पंचायत आथन ग्राम पंचायत बभनी कला में सामुदायिक भवन का निर्माण चल रहा है, मंत्री द्वारा बताया गया काफी प्रयास करने के बाद अधौरा पहाड़ी क्षेत्र में विकास के लिए चिरौंजी यूनिट तथा गोदाम निर्माण अधौरा मुख्यालय में पुर्ण होंने जा रहा है, लोगों को अब इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं है, चिरौंजी आदि की खरीद वही की जाएगी और वही भुगतान भी होगा।

बात कीजिए भगवानपुर प्रखंड की तो आरडब्ल्यूडी के माध्यम से 28 सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त है, जल्द कार्य प्रारंभ होगा, जबकि 7 पंचायतों में तालाबों का जीर्णोद्धार करवाया गया है, रामगढ़ एवं परमालपुर में एचडब्ल्यूसी का कार्य चल रहा है, ग्राम मोकरम एवं पहाड़िया में कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य राशि के अभाव में निविदा नहीं निकाला गया है, जल्द ही उसे पूर्ण किया जाएगा।

चांद प्रखंड में अब तक 2 दर्जन के करीब लोगों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत लाभ दिलाया गया है, गरीब लोग बेहतर इलाज प्राप्त कर सके हैं, जबकि ग्राम जिगना हाई स्कूल के मैदान में स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जाना है, जिसका मंत्री जमा खान के द्वारा शिलान्यास भी किया गया है, इसके साथ ही चांद से पटना के लिए बस सेवा भी प्रस्तावित किया गया है जो प्रक्रिया में है।

वही चैनपुर प्रखंड में आरडब्ल्यूडी के माध्यम से लगभग 23 जगह मंत्री जमा खान के प्रयास से सड़क के निर्माण के लिए योजनाओं को स्वीकृति मिल गई है, कुछ जगह पर कार्य भी प्रारंभ है, लगभग आधा दर्जन जगह पर माइनर की मरम्मत भी करवाई गई है, वही चार जगह पर कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य किया जाना है, राशि के अभाव में निविदा नहीं लिया ली गई है जल्द ही उसे भी पूर्ण कर लिया जाएगा, वही लगभग 20 परिवारों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत लाभ भी दिलवाया गया है, इसके साथ ही सभी 4 प्रखंडों में वैसे स्थल जहां पानी की समस्या थी वहां पेयजल के लिए चापाकल भी लगवाए गए हैं, मंत्री जमा खान के द्वारा अपने सम्बोधन में कहां गया, चैनपुर विधानसभा के मतदाताओं के द्वारा सेवा करने का मौका दिया गया है, अभी शेष है कार्यकाल पूरा होने तक चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने का प्रयास मंत्री द्वारा जारी रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments