Wednesday, April 30, 2025
Homeजहानाबादप्रेम विवाह से नाराज भाई ने की बहनोईं की गोली मार हत्या

प्रेम विवाह से नाराज भाई ने की बहनोईं की गोली मार हत्या

Bihar: जहानाबाद जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज महिला के भाई ने मंगलवार को बहनोई को दिनदहाड़े गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई, सिर में दो गोली लगने से सदर थाना क्षेत्र के लालसे विगहा गांव निवासी अरुण कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गोली मार हत्या
गोली मार हत्या

बताया जा रहा है कि अरुण कुमार अपनी पत्नी कविता का इलाज कराने पटना के बिहटा से चारपहिया वाहन से जहानाबाद आ रहे थे उसी वाहन में आरोपी साला भी सवार था जिसने पीछे से बहनोई के सिर में गोली दाग दी, ड्राइवर आनन फानन गाड़ी लेकर जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की आरा जिले के कृष्णा घाट सरैया गांव की कविता ने पुलिस को बताया कि बहन की शादी तय होने के कारण वह कुछ दिनों से अपने मायके आरा में रह रही थी, मंगलवार को अचानक तबीयत खराब होने पर छोटा भाई पुतुल कुमार चारपहिया वाहन से इलाज कराने साथ में लेकर पटना आ रहा था, सूचना पर पति भी जहानाबाद से बिहटा पहुंच गए और गाड़ी में साथ बैठकर पटना की जगह जहानाबाद लेकर आने लगे, जैसे ही गाड़ी खराट गांव के पास पहुंची तो भाई ने पीछे से पति के सिर में ताबड़तोड़ दो गोली मार दी फायरिंग की आवाज सुनकर गाड़ी चला रहा ड्राइवर हड़बड़ा गया और गाड़ी रोक दी आरोपित भाई गाड़ी से कूद कर भाग गया।

बताया जा रहा है कि अरुण कुमार वर्ष 2018 में आरा जिले में नौकरी करते थे इसी दौरान आरा की युवती कविता से प्यार हो गया कुछ दिनों बाद दोनों ने घर से भाग कर कोर्ट में अंतरजातीय विवाह कर लिया युवक रविदास था तो लड़की सोनार जाति से आती है घरवालों को इसका पता चला नाराज हो गए युवक के खिलाफ आरा थाने में अपहरण की प्राथमिकी करा दी, प्राथमिकी के बाद अरुण व कविता सामने आयी, कोर्ट में लड़की का 164 के तहत बयान दर्ज किया गया कोर्ट के आदेश पर लड़की ससुराल रहने लगी।

लड़की के घरवालों की नाराजगी दूर नहीं हुई लड़की को घर पहुंचाने के लिए लड़के के परिवार को लगातार धमकी देते रहे कुछ दिन गुजरा इसी बीच लड़की की बड़ी बहन की शादी तय हुई, घरवाले युवती को समझा बुझाकर मायके आरा ले आए, जहां से इलाज के लिए जहानाबाद लाते वक्त घटना को अंजाम दिया गया कविता की बड़ी बहन की शादी तय हुई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments