Thursday, April 17, 2025
Homeमुजफ्फरपुरप्रेम विवाह के बाद युवती के परिजनों ने प्रेमी के वृद्ध पिता...

प्रेम विवाह के बाद युवती के परिजनों ने प्रेमी के वृद्ध पिता को मारी गोली

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत शनिवार की रात लगभग दस बजे मेहंदी हसन चौक के किला बांध रोड में शनिवार की रात लगभग डी-फ्रीजर मैकेनिक सैयद मोजाहिद हुसैन को स्कूटी सवार तीन युवकों में से एक ने गोली मार दी, तब मोजाहिद मस्जिद में आयोजित मजलिस से घर जा रहे थे, उसी समय रास्ते में घेर कर उन्हें दो गोलियां मार दी, एक गोली सीने और दूसरी गोली पैर में लगी है, आनन फानन में उन्हें बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहां इलाज चला रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार नजाहिद हुसैन के पुत्र आशु अली ने एक साल पहले मोहल्ला की एक युवती से प्रेम विवाह किया था, इससे युवती के स्वजन नाराज थे, इसको लेकर दोनों परिवार के बीच अदावत चल रही थी, यह घटना उसी का प्रतिशोध है, मुजाहिद के बहू के भाई व अन्य पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है।

युवती के स्वजन इस शादी के पक्ष में नहीं थे उसे धमकी दी जा रही थी शनिवार की रात जब उसके पिता मस्जिद से घर आ रहे थे तो स्कूटी पर सवार उसकी पत्नी के भाई बिट्टू फरहान, अरमान एवं एक अन्य युवक ने उन्हें घेर लिया इसके बाद ताबड़तोड़ दो गोलियां मार दीं जिससे वह वहीं गिर गए आरोप है कि गोली मारने की साजिश में उसका ससुर भी शामिल है।

सैयद मोजाहिद को गोली मारने के लिए दस दिन पहले साजिश रची गई थी इसे अंजाम देने के लिए फरहान के स्वजन ने ब्रह्मपुरा के मेहंदी हसन किला बांध रोड मोहल्ला के किराये का घर छोड़ दिया था इसके बाद उसके स्वजन माड़ीपुर मोहल्ला में किराये के मकान में रहने चले गए घायल मोजाहिद ने गोली मारने में शामिल अपनी बहू के दो भाइयों को पहचानने का दावा किया है हालांकि गोली मारने वाले को पहचानने से इन्कार किया है इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि भाड़े के शूटर ने गोली मारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments