Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार कटिहार के शिवपुरी बीएमपी 7 के रहने वाले अशोक झा के पुत्र रूपेश राज बुधवार के दिन होटल पहुंचे थे उसने गोंडा जाने की बात बताई और ट्रेन लेट होने के कारण रूम में रुकने का कारण बताया लेकिन गुरुवार की सुबह युवक ने दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो कमरे में फंदे से शव लटकता मिला।
जांच के दौरान कमरे से एक बैग मिला जिसमें प्लास्टिक की रस्सी, मोबाइल चार्ज एक छोटी कॉपी बरामद की गई है, कॉपी में सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है सुसाइड नोट में युवक ने पहले मां और पापा को सॉरी बोलते हुए दोनों को प्रेमिका के पसंद नहीं होने की बात लिखी है आगे उसने नोट में लिखा है कि उसकी यूपी की उस लड़की की शादी होने वाली है लेकिन उससे शादी नहीं होने पर किसी से शादी नहीं करने की बात लिखी है नोट के अंत में मां और पापा का मोबाइल नंबर लिखा है
स्वजनों के अनुसार बुधवार को अपने पटना आवास से ड्यूटी पर यूपी जाने के लिए निकला था मृतक में यूपी गोंडा में आरएमएस में जॉब करता था, मृतक के पिता पीरवहोर थाना में दरोगा के पद पर पटना में पोस्टेड है, मृतक के भाभी ने बताया कि घर वालों को पता नहीं था कि मृतक यूपी की लड़की से प्यार करता था ड्यूटी पर जाने के लिए वह घर से खाना खाकर परिवार के सभी लोगों से मिलकर खुशी-खुशी निकले थे।