Bihar: नवादा जिले में प्रेम प्रसंग में हुए हत्या मामले का पुलिस के द्वारा खुलासा करते हुए 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में गुरुवार को एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया गया की 15 दिसंबर को एक युवक का शव पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था। पकरीबरावां थाना को सूचना मिली थी की बढौना गांव स्थित पोखर में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिसके बाद पुलिस के द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण उपरांत इस सम्बन्ध में पकरीबरावां थाना में कांड दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू की गई। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा शव की पहचान कर संलिप्त दोषियों के गिरफ्तारी हेतु विभिन्न जगहों पर छापामारी की गई। तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर 19 दिसंबर को कांड में संलिप्त 3 आरोपितों को रांची से गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया और फिर पुलिस के द्वारा विशेष पूछताछ की गई तो तीनों ने अपने गुनाहों को कबूल किया। उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मृतक सन्नी कुमार का सौरभ प्रसाद उर्फ बिट्टू के चचेरी बहन के साथ संबंध था जिससे कि गांव में इनका इज्जत खराब हो गया था। इनके द्वारा बहुत दिन से मृतक को सबक सिखाने की बात चल रही थी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”118″ order=”desc”]
जिसे लेकर 14 दिसंबर को अभियुक्त द्वारा मृतक सन्नी कुमार के साथ शराब पीया गया। उसके बाद ये सभी लोग वेन्यू कार JH 01 EN 8439 से उसे लेकर गिरियक होते हुए पकरीबरावां बढौना तालाब के पास गए और फिर उसी दौरान घटना को अनजान दिया गया। जहां इनके द्वारा मृतक का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई। और फिर वहां से तीनों लोग फरार हो गए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में सौरभ प्रसाद उर्फ बिटु पिता सतेन्द्र प्रसाद, सा० ओनावों, थाना शेखोपुर सराय, जिला शेखोपुर, विजय कुमार रजक पिता राजेन्द्र रजक, सा० सरहुल नगर कॉलोनी थाना बरियातु, जिला रॉची और सत्यम कुमार पिता राजेश वर्मा, सा० करमटोनी, थाना लालपुर जिला रॉची शामिल है। तीनों लोगों को रांची से गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से 1 घटना में प्रयुक्त Hyundai Venue Car और 4 मोबाइल बरामद की गई है। इस पूरे कांड में डीएसपी महेश कुमार चौधरी ने कहा पुलिस को सफल कामयाबी हासिल हुई है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
Post Views: 309
Related