Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डीहा में 25 अगस्त 2025 की शाम सात बजे युवक सूरज कुमार का शव छत की कुंडी से लटका हुआ मिला। इस मामले में मृतक के पिता जितेंद्र गौड़ ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पिता जितेंद्र गौड़ ने आरोप लगाया कि प्रेम प्रसंग को लेकर सुनियोजित तरीके से उनके पुत्र सूरज कुमार को बुलाया गया और उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया।
आवेदन में बताया गया कि गांव की दो लड़कियों ने सूरज को बहाने से अपने घर बुलाया। इसके बाद परिजनों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की गई। जब वह अधमरा हो गया तो उसे गांव के ही ठाकुर साह के पुराने मकान में ले जाकर छत की कुंडी से गले में फंदा लगाकर लटका दिया गया, यह पूरा कृत्य षड्यंत्र के तहत किया गया है।
गौरतलब है कि 25 अगस्त की रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम डीहा स्थित ठाकुर साह के पुराने मकान में, जो पशुओं का चारा रखने के काम आता है, वहां सूरज कुमार का शव फंदे से लटका मिला है। मृतक का परिवार नगर पंचायत हाटा में ठेला लगाकर फल बेचने का कार्य करता है, तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था,घटना वाले दिन सूरज दुकानदारी कर शाम को घर लौटा था और जिसके कुछ ही देर बाद यह वारदात सामने आई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया। पुत्र के दाह संस्कार के बाद मृतक के पिता ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि जब तक पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक मृत्यु के कारणों पर कुछ भी कहना संभव नहीं है। रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा। फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।




