Bihar, चैनपुर (कैमूर): चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा नगर स्थित बखारी देवी स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक एएनएम का शव शुक्रवार को किराए के मकान में फंदे से लटका मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बांक गांव निवासी आशा कुमारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के अनुसार आशा कुमारी हाटा नगर में निर्मल पाल के मकान में किराए पर रहकर बखारी देवी स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं। शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे एक युवक उनके कमरे पर पहुंचा और काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद युवक ने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी।
मकान मालिक ने भी दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन कोई हलचल नहीं होने पर खिड़की से झांककर देखा। अंधेरा होने के कारण कुछ स्पष्ट नहीं दिखा, लेकिन टॉर्च की रोशनी में देखने पर कमरे के अंदर पंखे से दुपट्टे के सहारे आशा कुमारी का शव लटकता हुआ दिखाई दिया।
मकान मालिक ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं संबंधित युवक को मौके पर ही रोक कर रखा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही परिजन निजी साधनों से देर रात हाटा पहुंचे।
परिजनों की मौजूदगी में वेल्डिंग मिस्त्री को बुलाकर लोहे के दरवाजे की चौखट काटी गई और कमरे का दरवाजा खोला गया। बेटी का शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां रात में ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।
इस मामले में मृतका के परिजन उमाशंकर प्रसाद गुप्ता ने चैनपुर थाना में लिखित आवेदन देकर एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदन में कहा गया है कि झारखंड निवासी अभिषेक कुमार ठाकुर के साथ आशा कुमारी का प्रेम संबंध था, जिसके चलते वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहती थी। परिजनों का आरोप है कि इसी मानसिक दबाव के कारण आशा कुमारी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस युवक पर आरोप लगाया गया है, वह कई बार मृतक एएनएम से मिलने के लिए उनके कमरे पर आता-जाता रहा था। लोगों ने यह भी बताया कि शव पूरी तरह अकड़ा हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि आशा कुमारी ने दोपहर में ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक अभिषेक कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि आरोपी का मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



