Tuesday, April 29, 2025
Homeअरवलप्रेम प्रसंग में बाधक बन रही सास को बहु ने मारा गोली,...

प्रेम प्रसंग में बाधक बन रही सास को बहु ने मारा गोली, मौत

Bihar: अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शुक्रवार की रात सोहरिया मोड़ के पास  एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला की गोली मार हत्या कर दी गई है। गोली महिला के सिर में मारी गई है। मृत महिला की पहचान अरवल सदर थाना क्षेत्र के फतेहपुर संडा टोला लक्ष्मी बिगहा गांव निवासी अवधेश यादव की पत्नी रेशमा देवी के रूप में की गई है। वही घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई है। घटना के पीछे सास-बहू का विवाद बताया जा रहा है। पति अवधेश यादव का आरोप है कि बहू राखी कुमारी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पूर्व नियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है। अवधेश यादव ने बहू के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है। वही घटना के बाद बहू फरार है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsअवधेश यादव ने बतया की उनका पुत्र विनोद यादव ने आठ वर्ष पूर्व गया जिले के अलीपुर थाना अंतर्गत मालदा गांव की राखी कुमारी से प्रेम विवाह किया था। कुर्था में मैट्रिक परीक्षा देने के समय दोनों में प्रेम हुआ था। वही शादी के बाद बहू हमेशा मायके में ही रहती थी। इस बीच उसने दो बच्चों को जन्म दिया। छानबीन में पता चला कि उसका किसी युवक से अवैध संबंध चल रहा है। इस वियोग में पुत्र भी मानसिक रूप से कमजोर हो गया। रेशमा देवी बहू की इस हरकत का हमेशा विरोध करती थी। जिस कररण शुक्रवार को बहू पूर्व नियोजित साजिश के तहत मायके से ससुराल पहुंची एवं  बीमार सास को इलाज कराने के बहाने अरवल सदर अस्पताल ले गई, वहां से बेहतर इलाज के बहाने किंजर ले गई, जहां प्रेमी व उसके दोस्तों संग मिलकर रात्रि में उसकी हत्या कर दी एवं ससुराल लौट आई।



इसके सतह ही 8:00 बजे डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी कि किंजर इलाके में अपराधियों द्वारा लूटपाट की जा रही है, लूटपाट के दौरान मेरी सास को गोली मार दी गई और मेरी पिटाई की जा रही थी। किसी प्रकार वहां से भाग कर अपने ससुराल पहुंच गई हूं। वही ससुराल पहुंच कर भी बहू ने यही किस्सा सुनाया। सूचना पर घटनास्थल पहुंची किंजर पुलिस ने सोहरिया मोड़ के पास सास का शव बरामद किया, सिर में गोली मारकर महिला की हत्या की गई थी। पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई। पिता के आरोप पर पुलिस ने उसके बेटे विनोद यादव से कई बिंदुओं पर पूछताछ की। इधर,छानबीन शुरू होते ही बहू ससुराल से फरार हो गई। पुलिस मोबाइल से उसका लोकेशन ट्रेस कर रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments