Homeसारणप्रेम प्रसंग में चाकू मार युवक की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

प्रेम प्रसंग में चाकू मार युवक की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

Bihar: सारण जिले के गौरा थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा सोमवार की रात चाकू मार एक युवक की हत्या कर दी गई। जिसकी पहचान गौरा थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी अयूब खान के रूप में की गई है, जो इमरान खान के पुत्र बताए जा रहे है। हालांकि इस घटना के बाद ग्रामिणों के द्वारा चाकू मारने वाले युवक तौफीक के पुत्र सेराज को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। घटना के संबंध में मृतक का भाई मो0 कलाम खान ने जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि तौफीक अली, युसूफ अली,राजाअली, अरशद अली एवं मो0 सेराज पूर्व विवाद को लेकर दरवाजे पर आकर मारपीट करने लगे इस दौरान उन्होंने चाकू से हमला कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस घटना में मेरे भाई आयूब एवं मामा का लड़का मो0 सिकंदर अली को चाकू मार जख्मी कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चाकू मारने वाले युवक को पकड़ लिया। वही घटना के बाद घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने अयूब खान को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल तस्सवुर के पुत्र सिकंदर को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए गौरा थानाध्यक्ष बाजीगर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

गौरा थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटनास्थल की जांच हेतु एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग में की गई। गौरा थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जांच एवं अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। विधि-व्यवस्था के मद्देनजर घटनास्थल एवं आसपास के संवेदनशील जगहों पर पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। सारण पुलिस जिले में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments