Bihar: पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दलित बस्ती से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शनिवार की देर रात्रि तीन घरों को आग लगा फूंक दिया गया। दरसल यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार नामक एक लड़के का करीब 4 साल से पास की ही दूसरी जाति की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वही 10 दिन पूर्व रामकुमार लड़की को लेकर गुजरात भागने की तैयारी में था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नरेश पासवान के चिल्लाने के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। घर की खिड़की तोड़कर 6 छोटे बच्चों और महिलाओं को किसी तरह बाहर निकाला गया। लोगों को बचाने के प्रयास में एक व्यक्ति भी आग की लपटों की चपेट में आने से झुलस गया है। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पास के तीन घरों तक आग फैल गई थी।